UKPSC ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्तियाँ, ऐसे कर सकते है आवेदन
UKPSC यानि की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां शुरू कर दी है। लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के कुल 1097 पदों के लिए आवदेन शुरू कर दिए है जिसमे पेपर लीक की वजह से पूर्व में रद्द हुई जेई भर्तियां भी शामिल है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि भर्ती से ग्रामीण निर्माण विभाग में जेई सिविल के 187, जेई इलेक्ट्रिकल के नौ, जेई टेक्निकल के पांच, सिंचाई विभाग में जेई सिविल के 75, जेई मैकेनिकल के 63, लघु सिंचाई विभाग में सिविल के 22, मैकेनिकल के 18, एग्रीकल्चर के छह, पंचायती राज विभाग में सिविल के 41, जल संस्थान में सिविल के 791 जल निगम में सिविल के 50, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के 12, पीडब्ल्यूडी में सिविल के 210, टेक्निकल के 16, मैकेनिकल के दो, इलेक्ट्रिकल के 24, ऊर्जा विभाग में नौ आवास विभाग में सिविल के 135, कृषि विभाग में इंजीनियरिंग शाखा के ही 37, शहरी विकास विभाग में सिविल के 32, उरेडा में 10, पिटकुल में पांच व यूजेवीएनएल में 50 पद भरे जाएंगे।
आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी-एसटी को 82.30 रुपये, दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा। आवदेन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी तो आवदेन करने के लिए आप आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट चेक कर सकते है