WPL 2026: मुंबई इंडियंस की पारी शुरू, अमेलिया केर और कमलिनी क्रीज पर
टॉस जीतकर RCB ने चुनी गेंदबाजी, पावरप्ले में MI की धीमी शुरुआत
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण WPL 2026 का आगाज शुक्रवार को भव्य अंदाज़ में हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं। मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मुंबई की धीमी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अब तक बेहद संभली हुई रही है। पावरप्ले के शुरुआती तीन ओवर समाप्त हो चुके हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ 11 रन बनाए हैं। क्रीज पर इस समय अमेलिया केर और जी कमलिनी मौजूद हैं।
अमेलिया केर ने अब तक 11 गेंदों का सामना किया है, लेकिन वह सिर्फ 1 रन ही बना सकी हैं।
आरसीबी गेंदबाजों का दबदबा
आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहला ओवर मेडन फेंका। उन्होंने अपनी अतिरिक्त उछाल और सटीक लाइन-लेंथ से मुंबई के ओपनर्स को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दूसरा ओवर लिन्से स्मिथ ने डाला, जिसमें भी मुंबई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति, एस सजना, सैका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, डी हेमलता, ऋचा घोष, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल
मुंबई डिफेंडिंग चैंपियन, RCB भी मजबूत
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस दो बार की WPL चैंपियन है और वह मौजूदा विजेता के रूप में इस सीजन में अपना खिताब बचाने उतरी है। वहीं आरसीबी ने एक बार WPL का खिताब अपने नाम किया है और इस बार भी टीम संतुलित नजर आ रही है।
RCB में चार विदेशी खिलाड़ियों का डेब्यू
इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से खेलने वाली चारों विदेशी खिलाड़ी—लॉरेन बेल, ग्रेस हैरिस, लिन्से स्मिथ और नादिन डी क्लर्क—टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रही हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस की अहम ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज तबीयत ठीक न होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं।
WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी रही खास
WPL 2026 की भव्य ओपनिंग सेरेमनी में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के प्रेरणादायक भाषण के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने मंच संभाला।
जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी डांस टीम के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और फिल्म ‘किक’ के मशहूर गाने ‘यार ना मिले’ पर शानदार डांस कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

