पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस समारोह देहरादून में भव्य रूप से आयोजित
देहरादून। पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास के स्थापना दिवस के अवसर पर आज जेपी प्लाजा, कारगी चौक, देहरादून में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान न्यास के उद्देश्यों, योग, आयुर्वेद, स्वदेशी और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया। वक्ताओं ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने योग और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाकर भारत की प्राचीन संस्कृति और जीवनशैली को वैश्विक पहचान दिलाई है।
समारोह के दौरान योग, स्वास्थ्य, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत स्वाभिमान न्यास समाज में नैतिक मूल्यों, स्वदेशी सोच और सामाजिक जागरूकता को मजबूत करने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधक, कार्यकर्ता, पतंजलि से जुड़े सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान न्यास के स्थापना दिवस पर संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
समारोह का समापन राष्ट्रहित, स्वास्थ्य और स्वदेशी के संदेश के साथ किया गया।

