पिता का सपना बेटे ने किया साकार, IPL में चमक बिखेरने को तैयार जूनागढ़ का क्रेन्स फुलेट्रा
जूनागढ़ (गुजरात): सुनील गावस्कर और अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतें इस बात की मिसाल हैं कि कठिनाइयों के बावजूद हार न मानने वाला इंसान ही इतिहास रचता है। ऐसी ही संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी गुजरात के जूनागढ़ जिले के मालिया गांव के युवा क्रिकेटर क्रेन्स फुलेट्रा से जुड़ी है, जिन्होंने अपने पिता का सपना साकार कर आईपीएल के मंच तक पहुंच बनाई है।
क्रिकेट की दुनिया में शुरुआत में लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर बनने की चाह रखने वाले क्रेन्स फुलेट्रा आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गुगली स्पिनर के रूप में पहचान बना चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जूनागढ़ जिले का नाम रोशन किया है।
क्रेन्स की कड़ी मेहनत का फल उस समय मिला, जब IPL 2026 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। मालिया गांव से आईपीएल तक का यह सफर आसान नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए क्रेन्स और उनके परिवार को कई कठिन परिस्थितियों और आर्थिक संघर्षों का सामना करना पड़ा।
जूनागढ़ का पहला IPL खिलाड़ी
क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रखने वाले क्रेन्स के पिता भावेशभाई फुलेट्रा खुद भले ही क्रिकेटर नहीं बन सके, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को एक सफल खिलाड़ी बनाने का सपना कभी नहीं छोड़ा। बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे मालिया से राजकोट तक करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करते रहे। वर्षों की मेहनत और त्याग का ही परिणाम रहा कि क्रेन्स फुलेट्रा जूनागढ़ जिले के पहले खिलाड़ी बने, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।
हाल ही में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में एसआरएच ने क्रेन्स फुलेट्रा को ऑलराउंडर के रूप में अपनी टीम में चुना, जिससे जिले और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
पिता के जुनून ने गढ़ा क्रिकेटर
क्रेन्स फुलेट्रा की क्रिकेट यात्रा बेहद साधारण शुरुआत से हुई। महज छह साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार के साथ वॉशिंग ड्रम को बैट बनाकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। बेटे की प्रतिभा को पहचानते हुए पिता ने उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के लिए जूनागढ़ भेजा, जहां कोच कमल चावड़ा के मार्गदर्शन में उन्होंने प्राइमरी क्रिकेट ट्रेनिंग ली।
आज क्रेन्स फुलेट्रा की यह सफलता उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं।

