सीएम धामी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वछता लीग मैराथन को दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता लीग मैराथन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी के लम्बे और स्वस्थ जीवन के की कामना करते हुए सीएम धामी ने कहा की पीएम मोदी का उत्तराखंड के वासियों से एक विशेष रिश्ता है। सीएम धामी ने कहा की पीएम जन्मदिन को लेकर उत्तराखंड के लोग उत्साहित है। लोगों ने मैराथन , पौधरोपण और स्वछता के कार्यक्रम आयोजित किये है। साथ ही उनके जन्मदिवस के अवसर पर नए विकास कार्यक्रम भी शुरू हुए हैं।
देहरादून के परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई मैराथन में सीएम धामी समेत बच्चों व समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष सेवा पखवाड़ा का भी आयोजन किया गया।