ICC चेयरमैन जय शाह ने लियोनेल मेसी को किया सम्मानित
टी20 वर्ल्ड कप टिकट, साइन जर्सी और फ्रेम किया बैट किया भेंट
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के आखिरी दिन नई दिल्ली पहुंचे। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने मेसी से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
जय शाह ने मेसी को अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के टिकट, साइन की हुई जर्सी और एक फ्रेम किया हुआ क्रिकेट बैट भेंट किया। यह पहल क्रिकेट की वैश्विक पहुंच को बढ़ाने और अलग-अलग खेलों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखी जा रही है।
इस खास मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद रहे।
बच्चों संग खेले मेसी, फैंस को दी फुटबॉल
GOAT इंडिया टूर के अंतिम दिन अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और दर्शकों की ओर गेंद उछालकर फैंस का उत्साह बढ़ाया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया।
दोबारा भारत आने का किया वादा
स्टेडियम में मौजूद फैंस को संबोधित करते हुए मेसी ने भारत में मिले प्यार के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा,
“इन दिनों भारत में हमें जो प्यार मिला, वह अविश्वसनीय था। भले ही यह दौरा छोटा था, लेकिन अनुभव बेहद खास रहा। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। हम जरूर किसी दिन दोबारा भारत आएंगे—शायद कोई मैच खेलने या किसी और मौके पर।”
GOAT इंडिया टूर का सफर
लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर 2025 कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम से शुरू हुआ, जहां बड़ी संख्या में फैंस जुटे, हालांकि अव्यवस्थाओं के चलते कार्यक्रम उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया।
इसके बाद मेसी हैदराबाद पहुंचे, जहां उप्पल स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनके साथ फुटबॉल खेला, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उनसे मुलाकात की।
दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों, फिल्मी सितारों और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मेसी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे, जिन्होंने चार शहरों का दौरा किया।

