मसूरी क्षेत्र में 303.46 लाख की सीवरेज योजना का शिलान्यास, 1300 परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून, 05 दिसंबर 2025 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हाथीबड़कला स्थित शक्ति कॉलोनी में 303.46 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज योजना का विधिवत शिलान्यास किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने से इलाके के 1300 से अधिक परिवारों को वर्षों पुरानी सीवरेज समस्या से स्थायी निजात मिल जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि यह योजना क्षेत्र की सबसे पुरानी और ज्वलंत मांगों में से एक थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने पेयजल निगम और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने यूसीसी लागू करना, सख्त नकल विरोधी कानून लाना और धर्मांतरण पर कड़ा कानून बनाना जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आपदा की हर घड़ी में मुख्यमंत्री और मंत्री स्वयं मौके पर पहुंचते हैं, यह हमारी संवेदनशीलता का प्रमाण है।” उन्होंने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार लगातार बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में मसूरी मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, भूपेंद्र कठेत, आनंद सिंह बिष्ट, सतेंद्र नाथ, उमेश सिंह नेगी, सागर मल्ल अरोड़ा, राम दयाल भट्ट, जगदीश सेमवाल, रुक्मणि गौड़, मीरा भंडारी, भावना चौधरी, उषा चमोली, ओम प्रकाश बागड़ी तथा पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता जे.एम. बेलवाल सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
शक्ति कॉलोनी के निवासियों ने इस पहल के लिए मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया। जल्द शुरू होने वाले इस कार्य से क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य के मानक भी ऊंचे होने की उम्मीद है।

