IND vs SA: विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ के शतकों से भारत का विशाल स्कोर, दक्षिण अफ्रीका को मिला 359 रन का लक्ष्य
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया है। अब मेहमान टीम को जीत के लिए 359 रनों की चुनौती का सामना करना होगा।
शुरुआत में दो झटके, फिर गायकवाड़–कोहली की साझेदारी
भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की, लेकिन दोनों ही जल्दी आउट हो गए।
- रोहित शर्मा – 14 रन
- यशस्वी जायसवाल – 22 रन
स्कोर 10वें ओवर से पहले ही 62/2 हो गया। ऐसे में क्रीज़ पर आए रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
रुतुराज गायकवाड़ का वनडे में पहला शतक
गायकवाड़ ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया और
- 77 गेंदों में शतक पूरा किया
- 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से
- 83 गेंदों में 105 रन बनाए
यह उनके वनडे करियर का पहला शतक (मेडन ODI century) है।
विराट कोहली का 53वां वनडे शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए
- 90 गेंदों में शतक पूरा किया
- अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े
- कुल 93 गेंदों में 102 रन बनाए
इसके साथ ही कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 53वां शतक है।
केएल राहुल ने लगाया तेजतर्रार अर्धशतक
कप्तान केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और
- 43 गेंदों पर 66 रन बनाए
- अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल किए
उनकी तेज पारी से भारत 350+ स्कोर तक पहुंच पाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाज़ी
- मार्को जानसेन – 2 विकेट
- नांद्रे बर्गर – 1 विकेट
- लुंगी एनगिडी – 1 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।

