रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी, देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार — हरियाणा तक जुड़े तार
भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश का मामला सामने आया है। देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकल करने के लिए लाई गई पर्ची बरामद की गई है और पुलिस अब उससे जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, दो दिसंबर को आईकैट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र, सहारनपुर रोड पर रेलवे की परीक्षा आयोजित की गई थी। द्वितीय पाली में हरियाणा निवासी 22 वर्षीय अभ्यर्थी विवेक संदिग्ध गतिविधियों में पाया गया। वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर यशवीर (निवासी पुरौला, उत्तरकाशी) को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें नकल पर्ची मिली।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा में चार लाख की डील का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि परीक्षा पास कराने के लिए हरियाणा के शर्मा नामक व्यक्ति से उसकी चार लाख रुपये में डील हुई थी। शर्मा ने उसे परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों से मिलने को कहा था। परीक्षा से पहले आरोपी इन तीनों से मिला भी था।
आरोप है कि इन लोगों ने अभ्यर्थी के मोबाइल पर एक प्राइवेट मैसेंजर ऐप डाउनलोड कर, उसी ऐप के जरिए उत्तर भेजे। परीक्षार्थी ने उन उत्तरों को एक पर्ची पर लिखकर अपनी जैकेट के अंदर छिपा लिया था, लेकिन सेंटर में हुई चेकिंग में पकड़ा गया।
संगठित गैंग की आशंका
कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, यह मामला किसी संगठित गैंग से जुड़ा प्रतीत होता है। नकल कराने के लिए प्राइवेट मैसेंजर ऐप के इस्तेमाल की भी पुष्टि हुई है। आरोपी से जुड़े सभी लिंक और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है।

