अंकिता भंडारी के नाम पर होगा डोभ (श्रीकोट) का राजकीय नर्सिंग कॉलेज
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
बता दें की 2022 के सितंबर महीने में डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडरी की हत्या की गई थी. जिसके आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सरकार ने यह फैसला अंकिता की बरसी से पहले लिया है.
अंकिता भंडारी मामले में पिछले एक साल में क्या क्याै हुए वो जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें.