एमडीडीए की हाईलेवल बैठक: अब एक दिन की भी देरी नहीं चलेगी!
मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बुधवार को अधिकारियों की क्लास लगा दी। प्राधिकरण मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “विकास कार्यों में जरा सी भी अनावश्यक देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी। हर योजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है।”
गरीबों के घर का सपना: 31 मार्च 2026 अंतिम डेडलाइन
बैठक में सबसे ज्यादा फोकस धौलास आवासीय योजना के तहत बन रहे ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स पर रहा। उपाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए कि 31 मार्च 2026 तक सभी यूनिट्स का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही आमवाला तरला आवासीय योजना में बने फ्लैटों का एलॉटमेंट मार्च 2026 से शुरू करने के आदेश दिए गए। उपाध्यक्ष ने कहा, “ये योजनाएँ सीधे आम आदमी और गरीब परिवारों से जुड़ी हैं। इनमें पारदर्शिता और समयबद्धता में कोई समझौता नहीं होगा।”
हर महीने 5 कंपाउंडिंग फाइलें निपटाने का टारगेट
अवैध निर्माणों पर लगाम और लोगों की फाइलों को जल्दी निपटाने के लिए नया नियम लागू। सभी सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं को निर्देश – हर महीने कम से कम 5 पत्रावलियाँ कंपाउंडिंग करके निस्तारित करें। बाकी मानचित्र स्वीकृति वाली फाइलों को भी जल्द से जल्द क्लियर करने को कहा गया।
लैंड बैंक को मजबूत बनाने की मुहिम तेज
लैंड पूलिंग नीति के तहत जमीन खरीदने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष ने कहा, “अच्छे भूखंडों का चयन जल्दी करें, ताकि एमडीडीए का अपना लैंड बैंक बढ़े और भविष्य के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन तैयार रहे।”
दिसंबर में सभी पार्कों का निरीक्षण करेंगे उपाध्यक्ष-सचिव
शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए बड़ा कदम। दिसंबर के पहले सप्ताह में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव मोहन सिंह बर्निया खुद संयुक्त रूप से देहरादून के सभी एमडीडीए पार्कों (बने हुए और निर्माणाधीन) का दौरा करेंगे। उपाध्यक्ष ने कहा, “पार्क और हरित क्षेत्र शहर की जान हैं। इनकी गुणवत्ता, सुंदरता और सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।”

बैठक में मौजूद रहे
- सचिव मोहन सिंह बर्निया
- मुख्य अभियंता एस.सी.एस. राणा
- वित्त नियंत्रक संजीव कुमार
- सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य स्टाफ
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा
“हमारा मकसद देहरादून-मसूरी को ऐसा शहर बनाना है जो सुव्यवस्थित हो, सुंदर हो और समय पर काम पूरा हो। आवासीय योजनाएँ जनता के हित से जुड़ी हैं, इसलिए इनमें पारदर्शिता और तेजी जरूरी है। कंपाउंडिंग, लैंड पूलिंग और पार्क विकास – सभी काम तय समय में पूरे होंगे।”
सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा
“एमडीडीए गुणवत्ता और स्पीड दोनों पर पूरा ध्यान दे रहा है। सभी योजनाएँ समय पर धरातल पर उतरेंगी। कंपाउंडिंग फाइलों का तेज निस्तारण, लैंड पूलिंग में तेजी और पार्कों की क्वालिटी – इन सब पर खास नजर है। जनता को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।”

