पौड़ी में टला बड़ा बस हादसा, चालाकी से ड्राइवर ने बचाई दर्जनों जान – मुसागली मोड़ पर पल भर में बदल गए हालात
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं बड़ा खतरा बन चुकी हैं। संकरी सड़कें, तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग के चलते आए दिन हादसे सामने आते हैं। इसी बीच पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र में एक बड़ा बस हादसा ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया, जिससे दर्जनों यात्री सुरक्षित बच गए।
मुसागली के पास स्कूटी अचानक सामने आई
जानकारी के अनुसार, पौड़ी से त्रिपालीसैंण की ओर जा रही बस जैसे ही मुसागली के घुमावदार मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से एक स्कूटी गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ गई। पहाड़ी सड़कों पर अचानक ऐसे वाहन के सामने आने पर हादसा होना तय माना जाता है, लेकिन चालक ने तुरंत बस को किनारे मोड़कर स्कूटी सवार को बचा लिया।
बस सड़क से बाहर उतरी, लेकिन खाई में गिरने से बची
स्कूटी को बचाने के प्रयास में बस सड़क से बाहर उतर गई और कुछ क्षणों के लिए असंतुलित भी हुई। बस में बैठे यात्रियों की सांसें अटक गईं, लेकिन चालक ने पूरी तरह संयम रखते हुए नियंत्रण बनाए रखा।
राहत की बात यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
चालक ने कही ये अहम बात
बस चालक ने बताया कि इस मार्ग पर दोपहिया वाहन चालक अक्सर गलत दिशा से तेज रफ्तार में आते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उसने कहा कि पहले भी ऐसे लापरवाह राइडर्स के कारण कई हादसे हो चुके हैं और अगर दोपहिया चालक थोड़ी सतर्कता बरतें तो ऐसी घटनाओं से आसानी से बचा जा सकता है।
स्थानीय लोग बोले – कार्रवाई जरूरी
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि सड़कें संकरी हैं और मोड़ बेहद खतरनाक। ऐसे में प्रशासन को गलत साइड से चलने और तेज रफ्तार वाले दोपहिया चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे खतरे कम हों।
फिलहाल, चालक की समझदारी ने एक बड़ी अनहोनी होने से रोक दी और दर्जनों परिवारों को दुखद हादसे से बचा लिया।

