‘शमी टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार’ — सौरव गांगुली की हेड कोच गौतम गंभीर को सलाह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रनों की करारी हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। बल्लेबाजों की कमजोर तकनीक और स्पिन के सामने फ्लॉप शो को लेकर पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक दोनों ही सवाल उठा रहे हैं। ईडन गार्डन्स में 124 रनों का छोटा लक्ष्य भी भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी और 93 रन पर ऑलआउट होकर मैच गंवा बैठी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीत दर्ज की।
गांगुली की तीखी प्रतिक्रिया और टीम मैनेजमेंट को सुझाव
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हार के बाद टीम प्रबंधन और हेड कोच गौतम गंभीर को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए और अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा जताना चाहिए।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गांगुली ने कहा:
“गौतम गंभीर को आगे बढ़ते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी पर भरोसा रखना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि गंभीर को भारत की अच्छी पिचों पर खेलने पर जोर देना चाहिए, क्योंकि सिर्फ स्पिन-फ्रेंडली विकेटों पर निर्भर रहकर टीम आगे नहीं बढ़ सकती।
“शमी टीम में जगह पाने के हकदार” — गांगुली
गांगुली ने सीधे तौर पर कहा कि मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के पूरी तरह हकदार हैं।
उन्होंने कहा:
“शमी और स्पिनर भारत को टेस्ट मैच जिताएंगे।”
गौरतलब है कि शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है और चार मैचों में 17.35 की औसत से 17 विकेट झटके हैं।
शमी ने भारत के लिए पिछला टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने फिटनेस कारणों से उन्हें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना।
अच्छी पिचों पर खेलने की सलाह
गांगुली ने भारतीय टीम को अधिक चुनौतीपूर्ण और संतुलित विकेटों पर खेलने की सलाह देते हुए कहा:
“पिच को खेल से दूर रखना चाहिए और मैच को जल्द खत्म करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर बल्लेबाज 350–400 रन नहीं बनाएंगे, तो टेस्ट मैच जीतना मुश्किल होगा।”
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का असली मज़ा और असली जीत पांच दिन के खेल में ही दिखती है, न कि अत्यधिक स्पिनिंग पिचों पर दो-तीन दिन में खत्म होने वाले मैचों में।
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया क्या बदलाव करती है, इस पर सबकी निगाहें रहेंगी।

