विश्व कप विजेता बेटियों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा—‘आपकी जीत ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया’
नई दिल्ली: वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर टीम इंडिया की चैंपियन बेटियों का स्वागत किया और उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।
पीएम मोदी ने पूरी टीम के साथ विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई और हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टीम ने कठिन शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए जो उपलब्धि हासिल की है, वह भारत की बेटियों की अटूट हिम्मत और जज्बे की मिसाल है।
🏏 “तीन हार के बाद वापसी सबसे बड़ी जीत है” — पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में हार के बाद टीम ने जिस तरह हौसला नहीं छोड़ा और लगातार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
“कभी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने वाली यही बेटियां अब करोड़ों लोगों की प्रेरणा बन गई हैं,” — पीएम मोदी
💬 हरमनप्रीत ने याद की 2017 की मुलाकात
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मौके पर 2017 की उस मुलाकात को याद किया, जब भारतीय टीम बिना ट्रॉफी के प्रधानमंत्री से मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार ट्रॉफी लेकर आना उनके लिए बेहद भावनात्मक पल रहा।
प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा,
“इस बार तो आप सबके चेहरे पर ही ट्रॉफी की चमक दिख रही है।”
🗣️ स्मृति, दीप्ति और हरलीन से खास बातचीत
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं और उनकी बातों से टीम को नई ऊर्जा मिलती है।
वहीं, दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह इस मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। पीएम मोदी ने दीप्ति के हनुमान टैटू और उनके “जय श्री राम” इंस्टाग्राम बायो का जिक्र करते हुए कहा कि “आपकी आस्था ही आपकी शक्ति है।”
प्रधानमंत्री ने हरलीन देओल के 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चर्चित कैच को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ की थी। वहीं, उन्होंने अमनजोत कौर के फाइनल में लिए गए कैच को “फंबल ऑफ द ईयर” बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,
“कैच करते वक्त गेंद दिखनी चाहिए, लेकिन उसके बाद सिर्फ ट्रॉफी दिखनी चाहिए।”
💪 फिट इंडिया का संदेश देने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनकी यह जीत न सिर्फ क्रिकेट बल्कि फिट इंडिया मूवमेंट को भी नई दिशा देगी।
उन्होंने देशभर की लड़कियों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं।
“आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेलों के माध्यम से वे देश का गौरव बन रही हैं।” — पीएम मोदी
🏆 भारत की ऐतिहासिक जीत
भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था।
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (Twitter) पर लिखा था —
“टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक जीत अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और टीम वर्क का प्रमाण है। भारत की बेटियों को बधाई। यह जीत आने वाली पीढ़ियों की महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

