सीएम धामी ने काशीपुर नगर निगम को दी बड़ी सौगात, 46.24 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में 46.24 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, अपने संबोधन में उत्तराखंड के 25 सालों के सफर का जिक्र किया.
इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें 30.73 करोड़ की लागत से 159 सड़क और नाली निर्माण कार्य, 5.62 करोड़ की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य, 3.40 करोड़ की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह का निर्माण शामिल है.
इसके अलावा 3.75 करोड़ रुपए की लागत से कंप्यूटरीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना, 2.74 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड और मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य समेत विभिन्न कार्य योजनाएं शामिल हैं.
वहीं, गैस आधारित पशु शवदाह गृह के निर्माण से लावारिस पशुओं के अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. जबकि, नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित हाइटेक कम्प्यूट्रीकृत कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की निगरानी, वाहनों के संचालन और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संपन्न होगी.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त धनराशि से नगर निगम क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर रोड और मानपुर रोड पर 3.05 करोड़ की लागत से 3850 मीटर पीसीसी टाइल्स कार्य किया जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी और शहर अधिक स्वच्छ व आकर्षक बनेगा.
इसके अलावा 1.20 करोड़ की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं. इनसे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहर की सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन में भी सुधार होगा.
सीएम धामी ने कही ये बातें: वहीं, सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा राज्य कई चुनौतियों का सामना करते हुए और अनेक उपलब्धियां को हासिल करते हुए 25 वर्ष का समय पूरा करने जा रहा है. राज्य निर्माण के शुरुआती समय में जब सभी निकाय अपने स्वरूप में ढल रहे थे, तब हमारे निकायों के सामने संसाधनों का अभाव था.
राज्य भर में इन 25 सालों में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं ने भी राज्य के विकास को प्रभावित किया, लेकिन फिर भी इन 25 गौरवशाली सालों में उत्तराखंड ने विकास, समृद्धि के साथ सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित किए. राज्य स्थापना के समय शहरी क्षेत्र में हमारी जनसंख्या 16 फीसदी थी, जो आज 25 सालों में बढ़कर 36 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है.
राज्य स्थापना के समय हमारे राज्य में कुल 63 नगर निकाय थे. जिसमें देहरादून इकलौता नगर निगम था. आज 160 नगर निकाय और 11 नगर निगम हैं. यह सभी नगर निकाय आम लोगों को जन सुविधा पहुंचने के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट केवल 56 करोड़ था. जो अब 25 सालों में बढ़कर 1,300 करोड़ हो गया है.

