पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ठोका बड़ा फैसला
काबुल/इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की आधी रात को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया, जिसमें तीन घरेलू अफगान क्रिकेटरों सहित 8 निर्दोष लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दर्दनाक हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। इस सीरीज में तीसरी टीम श्रीलंका थी, जो 5 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में होनी थी।
🏏 अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान
ACB ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में पाकिस्तान की कार्रवाई को “कायरतापूर्ण हमला” बताया।
बोर्ड ने लिखा —
“अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करता है। इन खिलाड़ियों में कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून शामिल हैं, जो एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौट रहे थे। सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।”
बोर्ड ने कहा कि यह अफगान खेल समुदाय के लिए “असीम क्षति” है और शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके साथ ही, बोर्ड ने घोषणा की कि “अफगानिस्तान अब पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित टी20 सीरीज में भाग नहीं लेगा।”
🇦🇫 राशिद खान ने किया समर्थन
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपने देश के बोर्ड के फैसले का समर्थन किया।
उन्होंने कहा —
“इन हमलों में निर्दोष नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और युवा क्रिकेटरों की जान जाना बेहद दुखद है। नागरिकों को निशाना बनाना अमानवीय और बर्बर है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने के फैसले का पूर्ण समर्थन करता हूं।”
⚔️ अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव की पृष्ठभूमि
दोनों देशों के बीच तनाव 11 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जब पाकिस्तान ने काबुल में टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan) के ठिकानों पर हमला किया।
इसके बाद अफगान बलों ने पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी हमला किया, जिससे सीमा पर भीषण झड़पें हुईं।
हालांकि दोनों देशों के बीच 48 घंटे का युद्धविराम हुआ, लेकिन 17 अक्टूबर की रात पाकिस्तान की नई एयरस्ट्राइक ने तनाव को फिर बढ़ा दिया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, अफगानिस्तान पर यह हमला इसलिए भी हुआ क्योंकि तालिबान ने हाल ही में अमेरिका को बगराम एयरबेस देने से इनकार कर दिया था — और अब अमेरिका पाकिस्तान के साथ खड़ा दिख रहा है।