कर्णप्रयाग: DM संदीप तिवारी ने मंगलवार को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया भौतिक निरीक्षण
कर्णप्रयाग: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को कर्णप्रयाग बाजार से सिमली मार्ग तक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने उन्हें बताया कि भूस्खलन से नगर क्षेत्र के कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है।
जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सभासद हेमा डिमरी और सभासद कमला रतूड़ी ने बताया कि आपदा के कारण अपर बाजार, बहुगुणा नगर और सुभाष नगर क्षेत्रों में कई परिवारों की सुरक्षा जोखिम में है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुगुणा नगर और आईटीआई वार्ड में शासन की मंजूरी के बाद आपदा संबंधी कार्य शीघ्र शुरू होंगे।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका कार्यालय कर्णप्रयाग पहुंचकर अध्यक्ष गणेश शाह के साथ मिलकर स्काईलिफ्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक वाहन बिजली मरम्मत, सफाई, होर्डिंग्स और सजावट जैसे कार्यों को तेजी व आसानी से पूरा करेगा, जिससे विकास परियोजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
इस मौके पर पूर्व सांसद व भाजपा नगर महामंत्री चेतन मनोड़ी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक के.पी. सती, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहीम सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र नेगी, उमाशंकर ममगाई, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।