देहरादून: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने लिया दून अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा
देहरादून: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दून अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की माता जी का हालचाल जाना और मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने व भर्ती प्रक्रिया की भी समीक्षा की। मौके पर एक हिमाचल प्रदेश के मरीज को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाकर भर्ती कराया गया।

डॉ. राजेश कुमार ने ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्था पर नजर डाली और डॉक्टरों की उपलब्धता, साफ-सफाई व रंगाई-पुताई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस वार्ड में तीन शिफ्ट में सेवाएं देने के लिए अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों की प्रशंसा की। ओपीडी में हर डॉक्टर की मौजूदगी देखकर उन्होंने प्राचार्य व वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा कार्य करने वाले डॉक्टरों की पहचान कर उनके नाम सुझाने को कहा, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. अजय आर्य, अपर निदेशक डॉ. आर.एस. बिष्ट, प्राचार्य डॉ. गीता जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, ट्रीटमेंट कोऑर्डिनेटर संदीप राणा और आयुष्मान समन्वयक दिनेश रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।