UKSSSC पेपर लीक विवाद: कांग्रेस का सरकार पर हमला, मसूरी में पुतला दहन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा के कुछ देर बाद ही प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया। बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र बाहर आ गए, जिससे आयोग के निष्पक्ष परीक्षा कराने के दावे खोखले साबित हुए।

कांग्रेस ने साधा निशाना
मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सीधा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह भाजपा शासन में दूसरी बार हुआ है जब हाकम सिंह का नाम पेपर लीक मामले में सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सरकार ने 2021 में ही नकल माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होती, तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।
माहरा ने कहा कि राज्य आपदा की स्थिति से जूझ रहा है और युवा संगठनों की परीक्षा रद्द करने की मांग के बावजूद सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए परीक्षा आयोजित कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में नकल माफिया को संरक्षण मिला है और यह घटना उसी का नतीजा है।
मसूरी में कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन
विवाद के बाद मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जगपाल गुसाईं ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे नौकरियां बेची जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि परीक्षा को तुरंत निरस्त किया जाए और यूकेएसएसएससी अध्यक्ष को पद से हटाया जाए।