यूकेएसएसएससी परीक्षा से पहले STF की बड़ी कार्रवाई, नकल गिरोह का सरगना हाकम सिंह गिरफ्तार
उत्तराखंड में 21 सितंबर को होने वाली यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले पुलिस और एसटीएफ ने नकल गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को संयुक्त अभियान में गिरोह के सरगना हाकम सिंह रावत और उसके साथी पंकज गौड़ को पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया।
15 लाख रुपए की मांग
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि गिरोह परीक्षा में पास कराने के नाम पर छह अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपए तक वसूलने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आरोपी हाकम सिंह पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी के बाद खुलासा
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर और देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का प्रलोभन देकर मोटी रकम मांग रहे थे। अगर परीक्षार्थी खुद सफल हो जाता तो आरोपी पैसे हड़प लेते और असफल होने पर अगले एग्जाम में “एडजस्ट” करने का झांसा देते।
मुकदमा दर्ज
दोनों आरोपियों पर पटेलनगर कोतवाली में “उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023” के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं हुआ है।
हाकम सिंह का विवादित इतिहास
गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर हाकम सिंह को लेकर मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई है। हाकम सिंह पहले लिवाड़ी ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य रह चुका है। वह कई बार नकल और भर्ती घोटालों में फंसकर सुर्खियों में रहा है।