श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ने अधोईवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मानव सेवा का अनुपम उदाहरण
देहरादून, 19 सितंबर 2025: मानव सेवा और स्वास्थ्य संरक्षण के अनूठे मिशन के तहत श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ने अधोईवाला क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। हाल ही में क्षेत्र में बादल फटने और भारी बारिश से जलभराव और गाद जमा होने से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया था। इस संकट के बीच रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ के सहयोग से अस्पताल की मेडिकल टीम गुरुवार को राहत लेकर पहुंची और स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं। शिविर में टीकाकरण, चिकित्सकीय सलाह, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सेवाएं दी गईं, साथ ही जरूरतमंदों को एंटीबायोटिक्स, एनाल्जेसिक और अन्य जीवन रक्षक दवाएं मुफ्त में वितरित की गईं।

शिविर का शुभारंभ रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन परम पूज्य श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने क्षेत्रवासियों की तकलीफों को समझते हुए तुरंत मेडिकल राहत टीम भेजकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने इसे केवल सहायता नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में आशा का संचार करने वाला कदम बताया। विधायक ने परम पूज्य श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के इस अमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभार और कृतज्ञता व्यक्त की।

‘मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है’ के सिद्धांत को अपनाते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ितों का इलाज किया। मेडिसिन विभाग से डॉ. अजय आर्य ने रोगियों की जांच कर उचित सलाह दी, हड्डी रोग विभाग से डॉ. योगेश आहूजा ने बारिश से हुई चोटों का इलाज किया, जबकि सर्जरी विभाग से डॉ. दीपांकर नयाल ने मरीजों को जरूरी चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और इन सेवाओं का लाभ उठाया। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल की प्रशंसा की।