मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस 16 सितंबर को सेवा और सादगी के नाम, कोई उत्सव नहीं
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिवस 16 सितंबर को उत्सव या औपचारिक आयोजन से दूर रखने का फैसला लिया है। उन्होंने इस दिन को सादगी और समाज सेवा के लिए समर्पित करने की घोषणा की। धामी ने कहा कि जन्मदिन को जरूरतमंदों और समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल करना ही सच्चा जश्न है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे इस दिन आपदा से प्रभावित परिवारों और आम लोगों की सहायता में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाकों में आपदा से जूझ रहे परिवारों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, और ऐसे में हर वर्ग को उनके समर्थन के लिए आगे आना चाहिए। उनका मानना है कि हर छोटा प्रयास पीड़ितों के लिए प्रेरणा और उम्मीद का आधार बन सकता है।
धामी ने सुझाव दिया कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा सहायता और आपदा राहत जैसे कदम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेवा और समर्पण की भावना ही उत्तराखंड की वास्तविक पहचान है। अगर हर नागरिक इसी भावना से काम करे, तो राज्य हर क्षेत्र में प्रगति और नई शक्ति हासिल करेगा।