उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: 18 राउंड में पूरा हुआ खिलाड़ीयों का ड्राफ्ट, 27 सितंबर से शुरू होगा UPL 2025
देहरादून, 13 सितंबर 2025: 2025 पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के लिए शनिवार को देहरादून में खिलाड़ी ड्राफ्ट सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस ड्राफ्ट में सात प्रतिभागी टीमों—देहरादून वारियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, नैनीताल टाइगर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन्स, ऋषिकेश फाल्कन्स, टिहरी टाइटंस, और यूएसएन इंडियंस—ने अपने स्क्वाड को अंतिम रूप दिया। प्रत्येक टीम ने आइकन प्लेयर, कैटेगरी ए, बी, सी, और अनकैप्ड खिलाड़ियों की पांच श्रेणियों से चयन करके अपनी रोस्टर तैयार की। अब ये टीमें 27 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली लीग के लिए तैयारियों में जुट गई हैं।

ड्राफ्ट की शुरुआत आइकन प्लेयर्स के चयन से हुई। देहरादून वारियर्स ने युवराज चौधरी को अपनी स्टार खिलाड़ी चुना, जबकि हरिद्वार एल्मास ने कुणाल चंदेला, नैनीताल टाइगर्स ने भूपेन लालवानी, पिथौरागढ़ हरिकेन्स ने प्रशांत चोपड़ा, और ऋषिकेश फाल्कन्स ने जगदीश सुथित को साइन किया। टिहरी टाइटंस ने आईपीएल के अनुभवी आकाश माधवाल, और यूएसएन इंडियंस ने पहले सीजन के टॉप स्कोरर अवनीश सुधा को अपनी टीम में शामिल किया।
ड्राफ्ट में अनुभवी क्रिकेटरों और उभरते सितारों का सही मिश्रण देखने को मिला। कुल 18 राउंड में चयन प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे मजबूत और संतुलित टीमें बनीं, जो यूपीएल के दूसरे सीजन की ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए हैं।

पुरुष टीमों के खिलाड़ी:
- देहरादून वारियर्स: युवराज चौधरी (आइकन), संस्कार रावत, देवेंद्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्योंवशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, ऋतिक धुंआ, योगेश कंडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रैकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह
- हरिद्वार एल्मास: कुणाल चंदेला (आइकन), नीरज राठौर, प्रशांत कुमार भाटी, प्रियांशु खंडूरी, सौरव चौहान, हरजीत सिंह, अभय क्षेत्री, विशाल डांगवाल, सुमित ज्यूयाल, सिद्धार्थ गुप्ता, गोल्डी मलिक, दक्ष अवाना, मोहम्मद उसैयर मलिक, ऋषभ शर्मा, हिमांशु सोनी, आयुष रावत, रमणजोत सिंह, अभिषेक
- नैनीताल टाइगर्स: भूपेन लालवानी (आइकन), दीक्षांशु नेगी, हर्षवत डांगवाल, सौरभ रावत, सत्यं बालयान, आरव महाजन, ध्रुव प्रताप सिंह, तुषार कुमार, शिवांश गौतम, अनमोल शाह, राज्यवर्धन, संगम बाजपेई, शशांक शेखर पंत, राहुल राज नमाला, निखिल हर्ष, आकाश कुमार, विशाल कुमार सैनी, पियूष कुमार
- पिथौरागढ़ हरिकेन्स: प्रशांत चोपड़ा (आइकन), प्रशांत चौहान, रविंदर नेगी, पियूष जोशी, संजीत सजवान, अनय बसंत क्षेत्री, तुषार नौटियाल, विकास भाटी, मनीष गौड़, शाहंशाह आलम, मोहम्मद सुहैल, दक्ष अरोड़ा, प्रियांशु पंवार, सागर ओझा, आर्यन गोदियाल, अर्नव भरद्वाज, विकास रावत, आर्यन कपूर
- ऋषिकेश फाल्कन्स: जगदीश सुथित (आइकन), सनी कश्यप, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नागरकोटी, अंकित मानोरी, निखिल पंडित, एलेन चेतन, लक्ष्या रायचंदानी, रियांश रावत, पूर्वंश ध्रुव, अभिषेक बारथवाल, जसकरण सिंह, हार्दिक चौधरी, आशम गुलाटी, शिखर बालयान, मनु कुमार, गोपाल सिंह, राहुल
- टिहरी टाइटंस: आकाश माधवाल (आइकन), विजय शर्मा, आर्यन शर्मा, करणवीर कौशल, अशिष चौधरी, शोभित सरीन, भानु प्रताप सिंह, इशाग्र जगोड़ी, अंश त्यागी, जनमेजय जोशी, सुमित पंवार, अनिकेत मलिक, आयुष देस्वाल, तेजेन्द्र सिंह, शिवा सोनी, जगदीश सिंह कोश्यारी, हार्दिक ब्रह्मभट्ट, कृष्ण शर्मा
- यूएसएन इंडियंस: अवनीश सुधा (आइकन), राजन कुमार, प्रतीक पांडेय, हिमांशु बिष्ट, मुकेश गुप्ता, विशाल कश्यप, नवीन राणा, यश चौधरी, भाव्या दीप सिंह, अशर खान, अभिषेक दफौती, जतिन शर्मा, वंशज चौहान, बिनय सिंह रावत, सचिन भाटी, राहुल देवनाथ, आदि खान, पर्व वर्मा

महिला टीमों की सूची:
- हरिद्वार स्टॉर्म: स्वेता वर्मा (आइकन), ज्योति गिरी, कनक तपरणिया, सफीना एस, ऋतिका सुप्याल, दिव्या बोहरा, दीपिका चांद, कल्पना वर्मा, अंकिता शाह, तनिशा खत्री, गरिमा बिष्ट, तमन्ना, हर्षिता पंत, रोज, मानवी जामिवाल, तन्वी नौटियाल
- मसूरी थंडर्स: कंचन परिहार (आइकन), अमीषा बहुखंडी, नीलम बिष्ट, डिम्पल कंडारी, रीना जिंदल, तारा बिष्ट, शगुन चौधरी, गायत्री आर्य, प्रमिला रावत, सिद्धि पांडेय, भूमि उमर, भूमिका जलाल, ऋचा सिंह, आध्या अग्रवाल, वैष्णवी थपलियाल, सिदरा फारूखी
- पिथौरागढ़ हरिकेन्स: मानसी जोशी (आइकन), मुस्कान कुमारी, अंजलि गोस्वामी, मनीषा कुआंवर, मुस्कान खान, गुंजन भंडारी, नंदिनी कौशिक, करुणा शेट्टी, वैषाली तुलेरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, रिधिमा शेट्टी, इशा, नव्य चौहान, प्रिया
- टिहरी क्वींस: नीलम भारद्वाज (आइकन), प्रीति भंडारी, मेघा सैनी, मिनाक्षी जोशी, निशा मिश्रा, अंकिता बिष्ट, कनिका नेगी, आरती भंडारी, साक्षी जोशी, वेदिका तिवारी, यशिका बौंठियाल, धृति आनंद, सहज कौर, सभ्या, जैस्मीन कौर, काम्या गौर
पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्क्वाड अब फाइनल हो चुके हैं। यह टूर्नामेंट 23 सितंबर 2025 से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में शुरू होगा, जिसमें महिला मैचों के साथ रोमांचक क्रिकेट की शुरुआत होगी।