उत्तराखंड कैबिनेट ने पास की बड़ी योजनाएं: मुर्गी पालन सब्सिडी, इलेक्ट्रिक बसें और स्माल टाउनशिप की मंजूरी
देहरादून: राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट ने बुधवार को पहाड़ी जिलों के पशुपालकों के लिए कुक्कुट फीड पर 10 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी को मंजूरी दी। यह लाभ नौ पर्वतीय जिलों तक सीमित रहेगा। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह पहल पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार को गति देगी। ब्रायलर फार्म और कुक्कुट वैली जैसी योजनाओं से ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ रही है, और सब्सिडी से उनके मुनाफे में इजाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
देहरादून का पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा हाईटेक:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कुल छह प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इनमें देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए ‘देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड’ के गठन को मंजूरी दी गई। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) परिवहन, एमडीडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन और लोनिवि विभाग के प्रतिनिधियों से बनेगा। इसका लक्ष्य स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों और प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत मिलने वाली 100 नई ई-बसों को व्यवस्थित रूप से चलाना है। इससे ट्रैफिक जाम कम होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। हालांकि, अभी स्मार्ट सिटी की बसें घाटे में चल रही हैं, जिसे इस कदम से संभाला जाएगा।
यूएसनगर में नई स्माल टाउनशिप:
कैबिनेट ने यूएसनगर में आवासीय और वाणिज्यिक दबाव को कम करने के लिए 9.918 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण को सर्किल रेट पर आवंटित करने का फैसला लिया। यह जमीन ग्राम फाजलपुर, तहसील रुद्रपुर में होगी, जहां प्लान कालोनियां और बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र में बढ़ते आवासीय दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
उत्तराखंड में पोल्ट्री मीट और अंडों की कमी को दूर करने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए कुक्कुट विकास योजनाएं चल रही हैं। पहाड़ों में फीड की कीमत मैदानी इलाकों से अधिक होती है, लेकिन सब्सिडी से ग्रामीणों की आय में सुधार होगा। – बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना