टिहरी: चंबा के पास बस हादसा, 2 की मौत, 13 घायल
टिहरी जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (NH-34) पर चंबा के पास नगणी के समीप मंगलवार को एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 13 यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, बस घनसाली से हरिद्वार जा रही थी और उसमें लगभग 20 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, SDRF कोटी कॉलोनी और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
घटना में मृतकों के शवों को जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है। वहीं, घायलों का प्रारंभिक उपचार मौके पर करने के बाद उन्हें खाड़ी और नरेंद्रनगर अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों में शामिल कुछ लोग:
- रीना देवी (जाजल टिग)
- प्रियाशी (जाजल टिग)
- अमन रावत (बीजागां, घनसाली)
- आशा देवी (बीड़ कोट, टिहरी)
- बचनी देवी (चंबा, टिहरी)
- संसार सिंह पंवार (घूतू, घनसाली)
- कुशल सिंह (सेलकोटि, प्रताप नगर)
- गुलशन (आईपुर, हरिद्वार)
(अन्य घायलों का भी उपचार जारी है।)
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पहाड़ों में सड़क की खराब स्थिति, तीव्र मोड़ और ओवरस्पीडिंग अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
सड़क सुरक्षा को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, चेकिंग बढ़ाई जाती है और सड़क मरम्मत का कार्य किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों पर हादसों का सिलसिला जारी है।