5 विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाने वाले उत्तराखंड के आकाश मधवाल के बारे में जानें
बुधवार को हुए दूसरे प्लेऑफ मैच में मुंबई की टीम ने लखनऊ को 81 रनों से हरा दिया. और इस जीत के हीरो रहे उनके फास्ट बॉलर आकाश मंधवाल. आकाश मधवाल की खास बात ये है की वो उत्तराखंड से आते हैं . अब आप बोलेंगे इसमें खास बात क्या है. कई सारे प्लेयर्स उत्तराखंड से आते हैं जो भारतीय टीम के लिए भी खेल रहे हैं या खेल चुके हैं. दरअसल खास बात ये है की आकाश पूरी तरह से उत्तराखंड के ही हैं. मतलब आकाश डोमेस्टिक क्रिकेट भी उत्तराखंड की टीम से ही खेलते हैं. इससे पहले आप जितने भी उत्तराखंड के क्रिकेटर्स का नाम लेंगे वो सभी दिल्ली या अन्य राज्य की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. फिर चाहे वो रिशभ पंत हों, आयूष बडोनी हों, अनुज रावत हों ये सभी दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं…. उत्तराखंड में जन्में मनीष पांडे भी कर्नाटक के लिए खेलते हैं. अब ऐसा तो नहीं कह सकते की ये सभी क्रिकेटर्स उत्तराखंड से प्यार नहीं करते थे इसीलिए बाहर खेलने गए. बल्की उत्तराखंड में ही क्रिकेट को लेकर बुरी हालत है.

आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर पूरे किए बिना ही महज 5 रन देकर 5 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखा दिया इतनी बेहतर इकॉनामी के साथ 5 विकेट लेने वाले आकाश IPL के इतिहास में 5वे गेंदबाज बन गए हैं…. उनसे पहले चौथे नंबर पर हैं कुंबले जिन्होंने 3.1 ओवर में 5 विकेट लेकर महज 5 रन दिए थे…. फिर एडम जांपा जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे…. फिर सोहेल तनवीर जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए औऱ पहले नंबर पर अल्जारी जोसेफ आते हैं जो मात्र 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं.

ऐसे में उत्तराखंड के इस खिलाड़ी ने शानदार पर्फार्मेंस के दम पर गजब का कारनामा कर दिया है…. इससे पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट और उससे पहले गुजरात के खिलाफ 3 विकेट लिए थे…. मैच दर मैच उनकी परफॉर्मेंस बढ़ती गई औऱ बुधवार को उन्होंने मुंबई को अपनी बॉलिंग के दम पर एक शान्दार जीत दिला दी .

29 साल के आकाश उत्तराखंड के रुड़की में एक मध्यमवर्गीय परीवार में पैदा हुए थे… हालांकी उनका परिवार मूल रूप से अलमोड़ा के सल्ट ब्लाक के डुंगरा गांव का रहने वाला है… लेकिन परिवार 30 साल पहले उनके पिता घनानंद की नौकरी की वजह से रुड़की में सेटल हो गया…
आकाश ने रुड़की में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2016 में College of Engineering Roorkee (COER) से Civil Engineering में B.tech किया और फिर एक कंश्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी शुरु कर दी…. इस दौरान जब-कभी भी उन्हें मौका मिलता था वो उत्तराखंड में अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल लेते थे लेकिन टेनिस बॉल से..
लेकिन 24 साल की उम्र में उन्होंने लेदर की बॉल से प्रेक्टिस करने का बड़ा फैसला लिय़ा…. वहीं इस उम्र में तमाम क्रिकेटर एज ग्रुप के साथ-साथ अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेलते हैं और राष्ट्रीय टीम में पहुंचने की सोचते हैं…. लेकिन आकाश को खुद पर विश्वास था उन्होंने नौकरी के साथ-साथ प्रैक्टिस जारी रखी.
फिर 2018 में आकाश ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया औऱ एक प्राइवेट क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले अवतार सिंह के पास आए…. अवतार सिंह, ऋषभ पंत के बचपन में उनके कोच रह चुके हैं…. अवतार सिंह की ट्रेनिंग में आकाश ने खुद को इतना निखारा की उन्होंने जल्द ही उत्तराखंड़ की टीम के लिए भी खेलना शुरु कर दिया….. औऱ आज आकाश उत्तराखंड के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते हैं और सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान भी हैं.
आकाश के हुनर को पहचानने का काम किया था पूर्व क्रिकेटर और उत्तराखंड के कोच रह चुके वसीम जाफर ने … 2019-20 में जब आकाश ट्रायल के लिए पहुंचे थे तो उत्तराखंड के कोच वसीम जाफ़र आकाश के स्किड होकर अंदर आती गेंदों से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने आकाश को पहले ही ट्रायल में टी20 क्रिकेट (सैयद मुश्ताक़ ट्रॉफ़ी) के लिए चुन लिया ….
और इस तरह आकाश आगे बढ़ते गए औऱ उनके हुनर को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2023 में 20 लाख रुपय के बेस प्राइज पर खरीदा और उत्तराखंड का ये खिलाड़ी कमाल कर रहा है औऱ बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चला रहा है…. उम्मीद तो हम ये भी करते हैं की आकाश जल्द ही भरतीय टीम में खेकर भी उत्तराखंड का नाम रौशन करे….
आपकी खबर पर क्या राय है हमें जरूर बताएं.