CDS परीक्षा में 48वीं रैंक पाकर खटीमा के दीपेंद्र धामी बने लेफ्टिनेंट, देश सेवा का सपना हुआ साकार
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा टेड़ाघाट निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने कठिन मेहनत और लगन से यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस (कॉमन डिफेंस सर्विस) परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा कर लिया है। उन्होंने देशभर में 48वीं रैंक हासिल कर खटीमा और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
दीपेंद्र के पिता राम सिंह धामी उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष हैं, जबकि माता प्रेमावती धामी गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन कनिका धामी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

दीपेंद्र ने सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद बेंगलुरु में एसएसबी इंटरव्यू (साक्षात्कार) सफलतापूर्वक दिया और अब मेडिकल क्लियर करने के बाद वे 11 महीने की ट्रेनिंग चेन्नई ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में लेंगे।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, चारुबेटा से हुई, जबकि इंटर तक की पढ़ाई नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा से की। उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा से बीएससी और वर्तमान में वहीं से एमए (राजनीतिक शास्त्र) की पढ़ाई कर रहे हैं।
छात्र राजनीति में भी दीपेंद्र सक्रिय रहे हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य हैं। उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष बनने की तैयारी भी की थी, लेकिन चुनाव निरस्त होने के कारण यह सपना अधूरा रह गया।
दीपेंद्र दो बार सीडीएस परीक्षा में असफल हो चुके थे, लेकिन हार न मानते हुए तीसरे प्रयास में उन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को देते हुए कहा—
“जो अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी होते हैं, उन्हें एक दिन सफलता जरूर मिलती है। असफलता से डरने की नहीं, उससे सीखने की जरूरत है।”
उनकी उपलब्धि पर परिजनों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।