धराली आपदा: धामी सरकार तैयार करेगी पुनर्वास पैकेज, कल्प केदार मंदिर का होगा पुनर्निर्माण
धराली में आई भीषण आपदा ने गांव को गहरे घाव दिए हैं। जान-माल के नुकसान की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन राज्य सरकार ने पीड़ितों को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत धराली गांव के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज तैयार किया जाएगा और पौराणिक कल्प केदार मंदिर का पुनर्निर्माण भी किया जाएगा।
5 अगस्त को बादल फटने के बाद धराली में आई आपदा ने भारी तबाही मचाई। भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने और मलबे के सैलाब ने पूरे बाजार और कई घरों को पलभर में बहा दिया। बचाव और राहत कार्य लगातार जारी हैं, जबकि सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ की तर्ज पर धराली गांव के लिए विशेष पुनर्वास पैकेज लाने की घोषणा की है। इस पैकेज का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाना और उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करना है।
इसी के साथ सरकार ने धराली स्थित पौराणिक कल्प केदार मंदिर के पुनर्निर्माण का भी निर्णय लिया है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। आपदा में यह मंदिर मलबे में दब गया था। इसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए इसका पुनर्निर्माण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

