उत्तरकाशी धराली आपदा: सड़कें बनीं बाधा, प्लान B के तहत हेलीकॉप्टर से हो रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी, 7 अगस्त 2025 – उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लेकिन सड़क मार्ग से घटनास्थल तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। गंगोत्री हाईवे सहित कई मुख्य मार्ग लैंडस्लाइड और सड़कों के वॉशआउट होने के कारण बंद हैं। इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने ‘प्लान B’ को लागू करते हुए हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सड़क मार्ग से नहीं पहुंच पा रही मदद
धराली तक पहुंचने वाले कई मार्गों पर लैंडस्लाइड के चलते बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा जमा है। उत्तरकाशी से धराली तक का रास्ता जगह-जगह से कट चुका है। भटवाड़ी तक तो सड़कें किसी तरह खोली गई हैं, लेकिन गंगनानी और उसके बाद के हिस्से पूरी तरह से वॉशआउट हो गए हैं। भागीरथी नदी पर बना एक पुल भी टूट चुका है, जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
प्लान B: हवाई मदद बनी सहारा
इन विषम हालातों को देखते हुए रेस्क्यू टीमों को हेलीकॉप्टर के ज़रिए भटवाड़ी से धराली घटनास्थल तक पहुंचाया जा रहा है। SDRF, NDRF और अन्य बचाव दलों को हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर मौके तक भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि अब तक आधा दर्जन घायलों को सुरक्षित निकाला गया है और फंसी हुई रेस्क्यू टीमों को भी हेलीकॉप्टर से घटनास्थल तक भेजा गया है।
भटवाड़ी हेलीपैड से ग्राउंड रिपोर्ट
ETV भारत के संवाददाता धीरज सजवाण ने भटवाड़ी हेलीपैड से जानकारी दी कि सड़क मार्ग बंद होने के चलते रेस्क्यू टीमें लंबे समय से मौके पर नहीं पहुंच पा रही थीं। UCADA के हेलीकॉप्टर अब छोटे-छोटे शटल्स में इन टीमों को घटनास्थल तक पहुंचा रहे हैं।
रेस्क्यू में जुटी कई एजेंसियां
– SDRF
– NDRF
– पुलिस बल
– उत्तराखंड सिविल एविएशन
– जिला प्रशासन
क्या कहता है प्रशासन?
NDRF डिप्टी कमांडर अश्विनी पुरोहित ने बताया कि NDRF की असल कार्रवाई तब शुरू होती है जब टीम घटनास्थल पर पहुंचती है, लेकिन अब तक बाधित मार्गों के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। हेलीकॉप्टरों की मदद से अब टीमें मौके तक भेजी जा रही हैं।
मौसम भी बना चुनौती
स्थानीय प्रशासन की मानें तो रेस्क्यू के लिए मौसम की स्थिति भी अहम है। जैसे ही मौसम साफ हुआ, तुरंत हवाई सेवा चालू की गई। इस पूरे ऑपरेशन में UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) की भूमिका बेहद अहम है।