कुमाऊं में मूसलधार बारिश का कहर: हल्द्वानी में नाले में बहे दो युवक, काठगोदाम में गिरी फैक्ट्री की दीवार – RAIN IN HALDWANI
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रविवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल जिले में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, वहीं हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
स्कूटी सवार दो युवक बरसाती नाले में बहे
भुजियाघाट के पास भारी मलबा आने से स्कूटी सवार दो युवक बरसाती नाले में बह गए। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौला नदी का जलस्तर बढ़ा, बैराज से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गौला बैराज से 10,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
काठगोदाम में फैक्ट्री की दीवार ढही
काठगोदाम-भीमताल मार्ग पर कई जगह मलबा आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। एचएमटी फैक्ट्री की एक दीवार भी गिर गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
राजस्व, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें मुस्तैद
शहर और ग्रामीण इलाकों में पटवारी, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं। शेर नाला और सूर्या नाला पर विशेष निगरानी रखी जा रही है क्योंकि इनका जलप्रवाह भी तेज हो गया है।
नैनीताल मार्ग बंद, लंबा जाम
भारी मलबे के चलते हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। भुजियाघाट से काठगोदाम तक भारी वाहनों और पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों की यात्रा फिलहाल टालने की अपील की है।
चश्मदीदों की चेतावनी को किया नजरअंदाज
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से पहले कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार युवकों को आगे बढ़ने से रोका था, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नाले को पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ।