IND vs ENG 5th Test: कुलदीप की अनदेखी पर भड़के सौरव गांगुली, मुकेश कुमार को लेकर भी उठाए सवाल – SOURAV GANGULY ON TEAM SELECTION
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच और पूरी सीरीज के दौरान भारतीय टीम चयन को लेकर कई सवाल उठे हैं। अब भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस पर अपनी राय रखी है।
🧤 कुलदीप यादव को फिर किया गया नजरअंदाज, गांगुली ने जताई निराशा
भारत के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को पूरी पांच मैचों की सीरीज में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। ओवल की हरी पिच को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने शायद स्पिन विकल्प को नहीं चुना, लेकिन सौरव गांगुली इससे नाखुश हैं।
उन्होंने कहा,
“टेस्ट मैच के पांचवें दिन स्पिनर की भूमिका बेहद अहम होती है। दुनिया भर की टीमें कलाई के स्पिनरों पर भरोसा करती रही हैं — चाहे वह शेन वॉर्न हों, मुरलीधरन, ग्रेम स्वान या मोंटी पनेसर। भारत ने भी कुंबले, हरभजन और अश्विन को खिलाया है।”
🏏 मुकेश कुमार की गैरमौजूदगी से हैरान गांगुली
गांगुली ने खासतौर पर बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का जिक्र किया और कहा कि उनकी गैरहाज़िरी चौंकाने वाली है।
“लाल गेंद से मुकेश का घरेलू रिकॉर्ड शानदार है। इंग्लैंड के मौसम और पिचें उनके लिए अनुकूल होतीं। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें आगे जरूर मौका मिलेगा।”
⚠️ अंशुल कंबोज पर फैंस से की अपील – ‘एक मैच से मत आंकिए’
सौरव गांगुली ने युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को लेकर कहा कि फैंस को संयम बरतना चाहिए।
“एक मैच देखकर किसी खिलाड़ी का आकलन करना ठीक नहीं। उसे मौके देने होंगे।”
🏆 भारतीय बल्लेबाजी ने दिलाई पुरानी यादें: गांगुली
गांगुली ने कहा कि मौजूदा इंग्लैंड दौरे की भारतीय बल्लेबाजी ने उन्हें 2001 और 2007 के दौरों की याद दिला दी:
“तब सलामी बल्लेबाज से लेकर छठे नंबर तक सभी ने शतक लगाए थे। इस बार भी टॉप, मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर – सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।”
🌟 शुभमन गिल को सराहना, ‘असल जिम्मेदारी निभाई’
सौरव गांगुली ने शुभमन गिल की खास तारीफ की।
“गिल ने हेडिंग्ले में विदेश में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जिम्मेदारी मिलने पर वह उसे बखूबी निभा सकते हैं।”