उत्तराखंड में UCC लागू होना राज्य की जनता की जीत है- मुख्यमंत्री धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित समान नागरिक संहिता (UCC) सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उत्तराखंड की जनता का है, जिनके समर्थन और आशीर्वाद से राज्य में UCC लागू हो सका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC को लागू कर राज्य सरकार ने संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इसके लागू होने से राज्य में अब सभी नागरिकों के अधिकार समान हो गए हैं और सामाजिक भेदभाव समाप्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है।
उन्होंने खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की बात करते हुए बताया कि लिव-इन रिलेशनशिप के लिए अनिवार्य पंजीकरण जैसे प्रावधानों से बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड से शुरू हुई UCC की यह ‘गंगा’ पूरे देश में बहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय बाबा साहेब की स्मृति को समर्पित एक सराहनीय पहल है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लिए गए कड़े फैसलों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार ने दंगारोधी कानून, धर्मांतरण कानून और ऑपरेशन कालनेमि जैसे सख्त कदम उठाए हैं ताकि राज्य की जनसांख्यिकीय संरचना (demography) से कोई छेड़छाड़ न हो सके।
समारोह में पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, साध्वी रेणुका, स्वामी निरंजन चैतन्य महाराज, विधायक सुरेश गड़िया, विनय रुहेला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।