हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनसा देवी मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर की ओर चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट फैलने की अफवाह फैल गई। इससे अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे।
चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु भीड़ में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। घायलों को तत्काल 108 सेवा की 7 एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ की 2 एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुष्टि की कि कुल 35 घायल जिला अस्पताल लाए गए, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया और ट्वीट करते हुए कहा कि हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में जान-माल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
फिलहाल मौके की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन हादसे के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।