चमोली में बड़ा हादसा टला, टेंपो ट्रैवलर पर गिरी चट्टान, सभी यात्री सुरक्षित – ROCK FALLS ON TEMPO TRAVELLER
उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसी ही एक भयानक घटना चमोली जिले से सामने आई है, जहां एक टेंपो ट्रैवलर पर अचानक चट्टान गिर पड़ी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
कैसे हुआ हादसा?
मामला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां भेनेरपानी क्षेत्र में अचानक पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसकने लगीं और एक चट्टान सीधे टेंपो ट्रैवलर पर आ गिरी। उस वक्त वाहन में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
वहीं, ट्रैवलर के चालक को वाहन में ही फंसे हुए पाया गया, जिसे स्थानीय लोगों, प्रशासन और बीआरओ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वर्तमान में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
बरसात में पहाड़ों का सफर बना खतरनाक
बरसात के मौसम में उत्तराखंड की पहाड़ियाँ बेहद संवेदनशील हो जाती हैं। लगातार बारिश के कारण सड़क कटिंग के बाद ढलानों में दरारें उभर आती हैं, जिससे चट्टानें खिसकने का खतरा और बढ़ जाता है। विशेषकर बदरीनाथ हाईवे जैसे मार्गों पर यात्रा करना इस समय जोखिम भरा हो सकता है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, गढ़वाल क्षेत्र में अगले पांच से छह दिन सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है, जबकि कुमाऊं में सामान्य बारिश हो सकती है।
इसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने यात्रियों, स्थानीय लोगों और चारधाम तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने और मौसम अलर्ट्स को गंभीरता से लेने की अपील की है।
आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह
- भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें
- नदियों और झरनों के किनारे न जाएं
- मौसम संबंधी चेतावनियों पर नजर रखें
- अनावश्यक यात्रा से बचें
बारिश के चलते उत्तराखंड के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बना हुआ है। प्रशासन की ओर से भी सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।