देहरादून और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 350 बेड के विश्राम गृह, तीमारदारों को मिलेगी बड़ी राहत
उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों – देहरादून और हल्द्वानी – में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (Rest House) बनाने का निर्णय लिया है। इन विश्राम गृहों में परिजनों को सस्ते दरों पर रुकने और खाने की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में इसके लिए सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के साथ एमओयू (MoU) साइन किया गया।
क्या है योजना?
- देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 350 बेड क्षमता वाले विश्राम गृह बनाए जाएंगे।
- ये विश्राम गृह मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को सस्ते दरों पर रुकने और खाने की सुविधा देंगे।
- यह सुविधा सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा अगले 20 वर्षों तक संचालित की जाएगी।
शुल्क और सुविधाएं:
- रात्रि विश्राम (Dormitory Bed): ₹55 प्रति बेड
- 2-बेड कमरा: ₹300 प्रति कमरा
- नाश्ता: ₹20, दोपहर/रात का भोजन: ₹35
भूमि और निर्माण:
- राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून ने 1750 वर्गमीटर भूमि और
- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने 1400 वर्गमीटर भूमि
विश्राम गृह निर्माण के लिए उपलब्ध कराई है।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि,
“राज्य सरकार मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ-साथ उनके परिजनों की सुविधा का भी ध्यान रख रही है। यह पहल तीमारदारों के लिए बहुत राहत भरी साबित होगी।”
सीएम धामी ने किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इस तरह के विश्राम गृह की व्यवस्था करने की बात कही, जिस पर फाउंडेशन ने सहमति दे दी है।