NDA की तैयारी कर रहे मेघालय के छात्र को टीचर ने दी 400 उठक-बैठक की सजा, तबीयत बिगड़ी, केस दर्ज
देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक डिफेंस एकेडमी में पढ़ाई कर रहे मेघालय के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि एनडीए की तैयारी कर रहे छात्र को एक टीचर ने 400 उठक-बैठक लगाने की सजा दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
- शिलांग (मेघालय) निवासी छात्र 15 अप्रैल 2025 को देहरादून की एक डिफेंस एकेडमी में NDA की कोचिंग के लिए आया था।
- 4 जुलाई को क्लास में बात करने पर टीचर ने छात्र और उसके एक साथी को बाहर बुलाया और सजा के तौर पर 400 उठक-बैठक लगाने को कहा।
- साथी छात्र को कुछ ही देर में छोड़ दिया गया, लेकिन पीड़ित छात्र से पूरी 400 उठक-बैठक करवाई गई।
- अगले दिन उसकी हालत बिगड़ गई – पीठ, घुटनों में सूजन और दर्द इतना बढ़ गया कि वह कोचिंग नहीं जा सका।
- डर के कारण छात्र ने परिवार को कुछ नहीं बताया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
छात्र के पिता, जो भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में फायर फाइटर हैं, ने शिलांग पुलिस में शिकायत दी। वहां से केस को जीरो FIR के तहत देहरादून के वसंत विहार थाने ट्रांसफर किया गया।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
वसंत विहार थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि छात्र की शिकायत पर अकादमी के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अकादमी की कार्रवाई सवालों के घेरे में
परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अकादमी ने केवल माफीनामा लेकर मामले को दबाने की कोशिश की। छात्र फिलहाल PG में रह रहा है और परिजनों ने उसकी देखरेख की।
देहरादून में बढ़ रहे हैं छात्र उत्पीड़न के मामले
- जून 2025: पटेल नगर के एक मानसिक दिव्यांग बोर्डिंग स्कूल में दो बच्चों से यौन शोषण।
- सितंबर 2024: देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न से परेशान होकर छात्र ने छोड़ा स्कूल।