क्या धोनी का ये आखिरी IPL है ?
क्या धोनी का ये आखिरी IPL है. क्या इसके बाद हमें मैदान में नहीं दिखेंगे MS Dhoni.
कोलकाता के खिलाफ मैच में Dhoni ने ये क्या कह दिया जिसने सारे क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया.
क्या इस साल के बाद csk की पीली जर्सी में नहीं दिखेंगे धोनी… दरअसल हुआ ये कि कोलकाता में हुए मैच में कोलकाता से ज्यादा Chennai की जर्सी में पहुंची भीड़ , धोनी के लिए दीवानी हो कर चिल्ला रही थी… जब धोनी से लोगों के reaction के बारे में पूछा गया तो वो कहने लगे ये सब लोग अपनी टीम को तो सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन मुझे fairwell देने के लिए पहुंचे हैं.
धोनी ने कोलकाता के crowd का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें स्टेडियम में CSK की jersey में इतने सारे लोगों को देख के बहुत अच्छा लगा.
धोनी की fairwell वाली बात सुनकर ये साफ़ हो गया है कि धोनी भी मानते हैं कि ये उनका आखिरी ipl है… इसके बाद वो हमें मैदान में नहीं दिखेंगे…. और ना ही देखने को मिलेगा उनका helicopter shot…
हमें captain कूल का विकेट के पीछे वो शांत चेहरा देखने को नहीं मिलेगा जिसमें मैच की सारी calculation चलती रहती है….
अगर आप भी धोनी के फैन हैं तो comment कर thala को एक अच्छा सा farewell तो दे ही दें.