IPL 2025 में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल को एक ही दिन RCB और CSK से मिला ऑफर, आखिर क्यों चुनी चेन्नई?
आईपीएल 2025 में शुरुआत से नहीं चुने जाने के बावजूद, गुजरात के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ उर्विल पटेल ने सीजन के बीच में धमाकेदार वापसी की। खास बात यह रही कि एक ही दिन उन्हें दो टीमों – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से कॉल आया।
हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में उर्विल ने इस दिलचस्प किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे RCB ने पहले कॉल किया, लेकिन CSK ने उन्हें पक्का मौका दिया – और यही उनकी चॉइस की बड़ी वजह बनी।
RCB से मिला ट्रायल ऑफर, लेकिन CSK ने दिया भरोसा
उर्विल पटेल ने बताया कि RCB की ओर से सबसे पहले फोन आया था। देवदत्त पडिक्कल के चोटिल होने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया, लेकिन यह सिर्फ 15 दिनों के ट्रायल का ऑफर था। उन्होंने कहा:
“RCB ने कहा कि वे मुझे देखना चाहते हैं, लेकिन कोई गारंटी नहीं थी कि सिलेक्शन होगा।”
इसके एक घंटे बाद CSK से श्रीकांत का कॉल आया। उन्होंने बताया कि उन्हें वंश बेदी की जगह लेने पर विचार किया जा रहा है और चयन लगभग तय है – सिर्फ BCCI की मंज़ूरी बाकी है।
“CSK ने कहा कि अगर मंज़ूरी मिलती है तो तुम्हारा नाम तय है।”
धोनी से मिलने की चाह में पिता स्टेडियम पहुंचे
उर्विल ने एक भावुक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पिता को स्टेडियम लाने के लिए मना लिया, क्योंकि उनके पापा एमएस धोनी के बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा:
“मैंने पापा से कहा कि मैच मत देखो, लेकिन माही भाई से मिल लो। वो सिर्फ धोनी को देखने आए थे।”
तीन मैचों में ही मचाया धमाल
भले ही CSK इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन उर्विल पटेल का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। उन्होंने 3 मैचों में 68 रन बनाए, वो भी 212.5 के स्ट्राइक रेट के साथ। उनकी इनिंग्स ने CSK को दो मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
क्यों अनसोल्ड रहे थे उर्विल?
उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो शतक जड़े थे, जिनमें से एक महज़ 28 गेंदों पर था – लेकिन फिर भी वो आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए। इससे वे मायूस ज़रूर हुए, पर मिड-सीजन में किस्मत ने उन्हें दो बड़े मौके दिए – और उन्होंने सही समय पर सही टीम चुनी।