8000 भक्तों के बीच खुले बाबा केदार के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं. 25 अप्रेल मंगलवार को 5 बजकर 20 मिनट पर कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के मौके पर 8000 श्रद्धालुओं के साथ-साथ उत्तराखं के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में मौजूद रहे. मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वगत करते हुए कहा की यात्रा सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी का सहियोग लिया ज रहा है. उन्होंने कहा की मौसम की जानकारी करने के बाद ही लोग यात्रा के लिए पहुंचें.
कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. केदारनाथ धाम का प्रंगण भक्तों से खचा खच भर हुआ था. इस मौके पर सेना के बैंड ने भी प्रस्तुति दी. भक्त ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते भी दिखे…. वहीं केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी भी यात्रा में परेशानी खड़ी कर सकती है . मौसम विभाग ने भी 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. जिस वजह से राज्य सरकार ने केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. वहीं ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं पर ठहरने को कहा जा रहा है. ताकी उन्हें कोई परेशानी ना हो.