देहरादून में मिले हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, कांवड़ यात्रा को लेकर उपद्रवियों को दी गई सख्त चेतावनी
देहरादून – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार, 20 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। सीएम धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और चारधाम का प्रसाद तथा उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालया’ के स्थानीय उत्पाद भेंट किए।
बैठक में दोनों मुख्यमंत्रियों ने आपसी हितों और समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।
🙏 कांवड़ यात्रा पर सीएम सैनी का बयान – आस्था का अपमान नहीं सहेगा शासन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा:
“कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। देशभर से श्रद्धालु हजारों किलोमीटर दूर से गंगा जल लाकर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति आस्था की आड़ में उपद्रव फैलाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि यात्रा की गरिमा बनाए रखें और शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा को संपन्न करें।
🕉️ सीएम धामी से मिले महंत लोकेश दास, ‘ऑपरेशन कालनेमि’ और संस्कार शिक्षा की सराहना
इस दौरान आध्यात्मिक गुरु महंत लोकेश दास ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की सराहना करते हुए इसे धर्म और समाज की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
महंत लोकेश दास ने मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता और रामचरित मानस का वाचन अनिवार्य करने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने कहा:
“शिक्षा और संस्कार साथ-साथ चलें, यही आदर्श शिक्षा है। केवल डिग्री नहीं, बच्चों को चरित्र भी मिलना चाहिए।”