फिर इंसाफ के लिए धरने पर बैठे पहलवान.
Wrestling Federation of India के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक बार फिर से हमारे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. इससे पहले जब सभी पहलवान धरने पर बैठे थे तो उस समय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से खुद मुलाकात करते हुए कहा था की सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और जल्द ही जांच बैठा कर कार्रवाई करेगी. जिसके बाद पहलवानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. लेकिन अब 3 महीने बाद पहलावन फिर जंतर मंतर पर जुटे हैं और प्रदर्शन शुरु कर दिया है. पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया का कहना है की उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा की खेल मंत्रालय की तरफ से राजनीति हुई है.
मंत्रालय ने जो कुछ उनसे बोला तो उन्होंने वो सब किया. लेकिन उन्होंने जिस पर भी भरोसा किया उन्होंने ही उनके साथ खेल खेला. बता दें की बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पहलवानों ने यौन शोषण जैसे आरोप लगाए थे. लेकिन खेल मंत्रालय भी किसी तरह की कोई कार्रवई नहीं कर पा रहा है. ऐसे में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए हैं औऱ लोगों से उनका साथ देने की मांग कर रहे हैं.