रुद्रपुर में अमित शाह का बड़ा बयान: “उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर कांग्रेस ने किए थे अत्याचार”, निवेश उत्सव में बोले गृहमंत्री
रुद्रपुर – उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की यादें ताज़ा कीं और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड की जनता अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरी थी, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर बर्बरता की थी।
अमित शाह ने कहा, “उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिया था और अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदृष्टि से यह सपना साकार हुआ। अटल जी ने तीन नए राज्य बनाए – उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ – और आज तीनों राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें और आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।”
भाजपा और कांग्रेस की तुलना में आंकड़ों का हवाला
गृहमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने 14 वर्षों में उत्तराखंड को मात्र ₹53,000 करोड़ दिए, जबकि भाजपा सरकार ने अब तक ₹1.86 लाख करोड़ की सहायता दी है। इसके अतिरिक्त:
- ₹31,000 करोड़ सड़क निर्माण के लिए
- ₹40,000 करोड़ रेलवे विकास के लिए
- ₹100 करोड़ एयरपोर्ट निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं।
धामी सरकार की नीति की तारीफ
अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा, “उत्तराखंड ने जिस तरह से नीतियां बनाईं और निवेश को आकर्षित किया, वह सराहनीय है। यहां आज 365 दिन और 24 घंटे पर्यटक पहुंच रहे हैं। पारदर्शिता, कानून व्यवस्था और निवेश के प्रति रेड कारपेट अप्रोच ने राज्य को निवेश के अनुकूल बनाया है।”
पर्यटन, योग और जैविक खेती को बताया भविष्य
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति, श्रद्धा और परंपरा का वरदान मिला है। “यहां एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चार धाम, पंच केदार, पंच प्रयाग और सप्त बदरी जैसे धार्मिक स्थल हैं। इसके अलावा आने वाले समय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और जैविक खेती उत्तराखंड के विकास की रीढ़ बनने जा रहे हैं।”
₹1271 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का ई-लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने ₹1271 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों ने उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं को लेकर अपनी रुचि दिखाई।