शुभमन गिल के ख्यालों में थीं हरलीन देओल? रन आउट पर सोशल मीडिया पर छिड़ा मीम वॉर
क्या क्रिकेट के मैदान में एक पल की चूक के पीछे था प्यार का खुमार?
भारतीय क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों और बॉलीवुड के बीच अफेयर की कहानियां कोई नई बात नहीं हैं। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेजल कीच जैसे कई चर्चित नाम इसकी मिसाल हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दो भारतीय क्रिकेटर्स, एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी का नाम इस तरह से जुड़ सकता है?
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां फैंस ने भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल का नाम टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल से जोड़ दिया — और वो भी एक रन आउट को लेकर।
रन आउट से उठी लिंकअप की अफवाहें
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए महिला वनडे मैच में हरलीन देओल एक अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गईं। क्रीज के बेहद पास पहुंचने के बावजूद उनका बल्ला और पैर दोनों हवा में थे जब थ्रो विकेट्स पर लगा और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
इस आउट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा –
“हरलीन देओल कल शुभमन गिल से मिली थी, उसी के ख्यालों में खोई थी…”
यह कमेंट वायरल हो गया और फैंस ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
किंग चार्ल्स से मुलाकात ने जोड़ा नाम?
बता दें कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने हाल ही में लंदन में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की थी। इस मौके पर हरलीन देओल और शुभमन गिल की भी मुलाकात हुई थी। इसके ठीक बाद मैच में हरलीन के रन आउट होने से फैंस ने मजाक में इसे “गिल इफेक्ट” नाम दे दिया।
मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 258 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 262 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की।
- हरलीन देओल ने 27 रन बनाए लेकिन रन आउट हो गईं।
- दीप्ति शर्मा ने 62 रन बनाए और
- जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 रन की पारी खेली।
- गेंदबाज़ी में क्रांति गौड़ और स्नेहा राणा को 2-2 विकेट मिले।
हरलीन का आउटफील्ड प्रदर्शन नहीं, सोशल मीडिया चर्चा में प्यार की पिच
हरलीन देओल का यह रन आउट एक तकनीकी गलती था या ध्यान भटकने का मामला – यह तो वही जानें। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वाकया अब एक मजेदार लव स्टोरी की कल्पना में बदल गया है। शुभमन गिल के फैंस और हरलीन के चाहने वालों के बीच यह मीम वॉर अभी थमता नहीं दिख रहा।