हरिद्वार में बड़ा हादसा टला: एक ही परिवार के 5 लोग गंगा में बहे, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
हरिद्वार | कांवड़ मेला 2025
हरिद्वार के कांवड़ मेले में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। गंगानदी के तेज बहाव में एक ही परिवार के पांच सदस्य बह गए, लेकिन SDRF की मुस्तैदी ने सभी की जान बचा ली। ये घटना कांगड़ा घाट की है, जहां रविवार को गुड़गांव से आए कांवड़िए गंगा में स्नान कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य गहराई और तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए और कुछ ही पल में नदी में बहने लगे। घाट पर अचानक मची चीख-पुकार से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और तुरंत SDRF को सूचना दी गई।
मौके पर तैनात SDRF की टीम बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू राफ्ट के साथ पहुंची और मुश्किल हालात में पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सब-इंस्पेक्टर आशीष त्यागी ने जानकारी दी कि SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए जान की परवाह किए बिना पांचों को सकुशल बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से अब तक 30 से अधिक लोगों को SDRF द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है।
संदेश:
गंगा में स्नान करते वक्त श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है कि बिना जानकारों की मदद या लाइफ जैकेट के गहरे पानी में न उतरें।