दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड विकास योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा
CM Dhami meets PM Modi | Uttarakhand Development | Kedarnath, Sharda Corridor, Nanda Rajjat 2026
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अहम मुलाकात में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड से जुड़े कई विकासात्मक प्रस्तावों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद, सौंपे उत्तराखंड के पारंपरिक उपहार
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में केंद्र सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, “विकसित भारत 2047” की परिकल्पना में अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक और राज्य के विशिष्ट उत्पाद – कनार का घी, लाल चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और स्थानीय शहद भेंट किए।
तीर्थ कॉरिडोर और रेल नेटवर्क विस्तार पर किया अनुरोध
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी कॉरिडोर योजना में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ-बदरीनाथ की तर्ज पर अब हरिद्वार गंगा कॉरिडोर, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और चम्पावत स्थित शारदा कॉरिडोर के लिए भी मास्टर प्लान के अनुरूप CSR फंडिंग से अवस्थापना विकास कराया जाए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कुछ अहम ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स पर भी प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा:
- उधमसिंह नगर स्थित नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने की योजना
- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को हरिद्वार तक विस्तार देने का प्रस्ताव
- टनकपुर-बागेश्वर और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाएं आगे बढ़ाने का आग्रह
नंदा राजजात यात्रा 2026 के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को अगस्त 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा की जानकारी देते हुए उन्हें इस पर्वतीय महाकुंभ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। उन्होंने यात्रा के सफल आयोजन और अवस्थापना विकास के लिए ₹400 करोड़ की केंद्रीय सहायता की मांग भी की।
✅ मुख्य बिंदु एक नजर में:
- प्रधानमंत्री से राज्य के विकास पर संवाद
- सेमीकंडक्टर हब और रैपिड रेल नेटवर्क विस्तार का आग्रह
- धार्मिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए CSR सहयोग की मांग
- नंदा राजजात यात्रा 2026 के लिए केंद्र से समर्थन का अनुरोध