जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत, तीन अस्पतालों के चक्कर काटने पर भी नहीं बच सकी जान
WOMAN DIED SNAKE BITE HALDWANI | उत्तराखंड न्यूज़
हल्द्वानी: उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में सांप के डसने से एक 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को बचाने के लिए परिजनों ने तीन अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन अंततः सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) हल्द्वानी में उसकी मौत हो गई।
आधी रात को सांप ने डसा, इलाज के लिए तीन अस्पतालों में हुई भाग-दौड़
जानकारी के अनुसार, किच्छा निवासी रीता देवी को शुक्रवार रात करीब ढाई बजे सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। शोर सुनकर सास ने कमरे में जाकर देखा तो सांप दरवाजे से बाहर जा रहा था। परिवार वालों ने तुरंत रीता को किच्छा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर रेफर किया गया और फिर स्थिति गंभीर होने पर हल्द्वानी के STH लाया गया। हालांकि, तीन अस्पतालों में भर्ती कराने के बावजूद भी डॉक्टर रीता की जान नहीं बचा सके।
दो साल पहले हुई थी शादी, घर में मातम
रीता देवी की शादी दो साल पहले अमित चौधरी से हुई थी, जो किच्छा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। दंपति अपनी मां के साथ यहीं रहते थे। महिला का मायका उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में है। अब महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम
पुलिस के अनुसार, विवाहिता की शादी को दो साल हुए हैं, इसलिए मायके वालों की उपस्थिति में और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मायके वालों को सूचित कर दिया है। संभावना है कि रविवार को वे हल्द्वानी पहुंचेंगे।
नेता के बयान पर सवाल
परिजनों ने दावा किया है कि एक स्थानीय नेता ने महिला की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टरों को फोन कर “शव परिजनों को सौंपने” की बात कही, ताकि वे “अपने तरीके से उपचार करवा सकें।” डॉक्टरों ने नेता को बताया कि महिला की मौत हो चुकी है और पोस्टमार्टम कानूनी रूप से अनिवार्य है।