देहरादून: सपेरा बस्ती में नदी में बहे व्यक्ति की मौत के बाद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी | Operation Kalanemi
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं और सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। इसी बीच, देहरादून के रायपुर क्षेत्र की सपेरा बस्ती में एक व्यक्ति नदी में बह गया, जिसकी मौत हो गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
🌧️ भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार:
- 179 सड़कें अब भी बंद:
इनमें 2 नेशनल हाईवे, 8 स्टेट हाईवे, 66 PWD सड़कें और 104 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। - 22 लोगों की मौत | 11 घायल | 8 लापता
1 जून से 9 जुलाई के बीच बारिश जनित हादसों में अब तक कई जानें जा चुकी हैं। - मकानों को नुकसान:
2 मकान पूरी तरह ढह चुके हैं, 8 मकानों का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि 134 मकान आंशिक रूप से टूट चुके हैं।
🧍♂️ सीएम धामी पहुंचे ग्राउंड जीरो, दिया राहत कार्यों का निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपेरा बस्ती में ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा:
“राज्य में भारी जलभराव, कमजोर हो चुके पुल और सड़कों की तत्काल मरम्मत के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचे।”
🔍 ऑपरेशन ‘कालनेमि’ शुरू – छद्म भेषधारियों पर सख्ती
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इसके मद्देनज़र छद्म भेष में घूम रहे संदिग्ध लोगों के खिलाफ सरकार ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत की है।
सीएम धामी ने कहा:
“कई लोग धर्म और आस्था की आड़ में अपनी असली पहचान छिपाकर समाज को गुमराह कर रहे हैं। ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा। सनातन संस्कृति और आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
🚧 राज्य में अलर्ट पर राहत और आपदा प्रबंधन एजेंसियां
- आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, पुलिस और प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटे हैं।
- संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
- क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, पानी और संचार की बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं।
🛑 जनता से अपील
सरकार ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अवांछित यात्रा से बचें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें।