भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जन्संख्या का टूटा रिकॉर्ड
बधाई हो भारत ने चाइना को पीछे छोड़ दिया है. अब भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन चुका है. UNFPA के नए डाटा के अनुसार भारत में 142.8 करोड़ लोग हैं और चाइना में 142.5 करोड़ लोग. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिका है जिसकी 34 करोड़ की आबादी है.
UNFPA की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 25 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 वर्ष के आयु वर्ग में है. जबकि, 18 प्रतिशत लोग 10 से 19 आयु वर्ग में हैं. वहीं 26 प्रतिशत आबादी 10 से 24 वर्ष की आयु वर्ग में, 68 प्रतिशत 15 से 64 वर्ष आयु वर्ग में हैं. और 7 प्रतिशत लोग 65 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में हैं.
अब इतने सारे युवाओं वाले देश में ना तो नौकरी है और ना ही खुशी. क्योंकी बेरीजगी दर भारत में 7 फीसदी से ज्यादा है और वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में हम 137 देशों में से हम 126वें नंबर पर हैं. भारत में बढ़ती जनसंख्या चीन के मुकाबले इसलिए भी खतरनाक इसलिए है क्योंकि चीन के मुकाबले हमारी economy करीब 6 गुना कम है. चीन की अर्थव्यवस्था का आकार जहां 17.73 ट्रिलियन डॉलर है वहीं भारत के अर्थव्यवस्था का साइज केवल 3.18 ट्रिलियन डॉलर है. और भारत के 7 फीसदी बेरोजगारी दर के मुकाबले में चीन का बेरोजगारी दर केवल 5 फीसदी ही है.
लेकिन इन सब में अच्छी बात ये है की हम किसी चीज में तो चीन से आगे निकले हैं. वैसे आप चिंता मत करिए कई सारी एजेंसियों का अनुमान है कि भारत की जनसंख्या लगभग तीन दशकों तक अभी बढ़ती ही रहने वाली है. ऐसे में हम कई दशकों तक अभी नंबर वन ही रहेंगे.