लक्सर में डीजे पार्टी में युवक ने की हर्ष फायरिंग, रुड़की में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
हरिद्वार जिले के लक्सर और रुड़की से दो बड़े मामले सामने आए हैं। एक ओर लक्सर में डीजे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है, तो दूसरी ओर रुड़की में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लक्सर में डीजे पर नाचते युवक ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गनौली गांव में एक मकान में आयोजित पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में कई युवक डीजे की धुन पर नाचते दिख रहे हैं। इसी दौरान एक युवक हाथ में असलहा लेकर हवा में फायरिंग करता है। मौके पर मौजूद अन्य लोग भी उस समय साथ में नजर आते हैं।
गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत जरूर फैला दी। वीडियो के सामने आने के बाद लक्सर कोतवाली पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है। कोतवाली के एसएसआई मनोज गरौला ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो नया है या किसी पुराने मामले से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था।
रुड़की: वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की गाड़ियां और बाइकें बरामद
उधर, रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक क्रेटा कार और सात बाइकें बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- अजय पुत्र वीरपाल, निवासी पूरना, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश); वर्तमान में सुभाष नगर, रुड़की में रह रहा था। उसे मंगलौर-सालियर हाईवे से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की गई क्रेटा कार बरामद की गई।
- दूसरे मामले में, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सालियर अंडरपास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जिनके साथ एक किशोर भी था। पुलिस ने उन्हें संरक्षण में लिया है।
- तीसरे मामले में, पनियाला-लाठरदेवा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सिल्वर रंग की कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसका चालक कार छोड़कर फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान देवांश रावत पुत्र महिपाल सिंह, निवासी सुभाष नगर, रुड़की के रूप में हुई है। उसकी तलाश जारी है।
आरोपियों की करतूत:
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वाहन चोरी के बाद वे उन्हें मॉडिफाई करके सस्ते दामों में बेच देते थे। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील
हरिद्वार पुलिस ने लोगों से कानून का पालन करने और इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। वहीं, हर्ष फायरिंग और सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।