जन्मदिन पर दर्दनाक घटना: 35 वर्षीय युवक ने खुद को मारी गोली, मौके से अवैध पिस्टल बरामद
हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र की जगत विहार कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। अपने जन्मदिन पर 35 वर्षीय युवक प्रकाश सिंह परमार ने खुद को कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में परिजन भी मौजूद थे, लेकिन किसी को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी।
काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर युवक की पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई। जब देवर ने खिड़की से झांककर देखा तो प्रकाश सिंह खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़े थे। किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कमरे की तलाशी में एक अवैध पिस्टल और एक खोखा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
एसआई विनेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और न ही परिजनों ने किसी विवाद की जानकारी दी है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है।
पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अवैध पिस्टल युवक के पास कहां से आई। पुलिस ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश सिंह का व्यवहार सामान्य था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।